ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में सीएम योगी ने दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का किया शुभारंभ,राम की पैड़ी पर एक और नया रिकॉर्ड


लखनऊ अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। राम की पैड़ी पर एक और नया रिकॉर्ड बन गया है। एक साथ 55 घाटों पर 28 लाख दिये जलाकर राम की पैड़ी को जगमग कर दिया गया है। सरयू के दोनों ओर जुटे हजारों लोग इस अनोखे पल को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं।वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं।

बता दें कि 500 साल बाद अयोध्या में पहली बार ऐसा हुआ कि जब रामलला की मौजूदगी में अयोध्या वासी दीवाली मनाएंगे। इस बार भगवान राम के विराजमान होने के बाद पहली बार 28 लाख दीयों से राम की पैड़ी सहित 55 घाट जगमग हो रहे हैं। इतना ही नहीं 1100 अर्चकों ने सरयू नदी के तट पर महाआरती की।इस समय हजारों की संख्या में भक्त राम की पैड़ी पर मौजूद हैं और दीपोत्सव का आनंद उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा "दीपोत्सव का यह भव्य और दिव्य आयोजन आज पूरी दुनिया देख रही है।मैं इस अवसर पर सबको हृदय से बधाई देता हूं। सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीनतम मानवता का धर्म है। जियो और जीने दो की प्रेरणा देने वाला धर्म है।

वे ताकतें जो आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं। वे समाज को बांटने का काम उसी रूप में कर रहे हैं जैसे कभी त्रेतायुग में रावण और उसके अनुयायी कर रहे थे।कोई जाती के नाम पर, कोई क्षेत्र के नाम पर, कोई भाषा के नाम पर, कोई परिवार के नाम पर, समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है, उसके माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है। ये दीपोत्सव हम सभी को एक नई प्रेरणा देने का एक नया अवसर है।

कोई टिप्पणी नहीं