रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से 3 करोड़ 10 लाख की ठगी
लखनऊ रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 3 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। शेयर खरीदने के नाम पर कई बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कराई। इसके बाद जब रकम वापस मांगी तो सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए। तब प्रोफेसर को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित पक्ष ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।मेरठ निवासी रिटायर्ड प्रोफसर डा. अतुल कुमार अग्रवाल ने SSP को दी शिकायत में बताया कि उनके पास अनाया शर्मा और रितेश जैन की वाट्सएप काल और मैसेज आए। इन दोनों ने शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने की बात कही। बार-बार अनुरोध करने पर अतुल कुमार ने 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी में एचएनआइ खाता खोल लिया।शुरुआत में उन्होंने 50 हजार रुपये का निवेश किया। उसके बाद 10 अक्टूबर तक अपने बैंक खाते से 22 बार 1,73,25,000 की रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की। ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी ने अपने पास रखे हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर उन्हें आवंटित किए गए। इसके बाद उनके खाते में 9,52,074 रुपये फ्रीज कर दिए गए। उन्हें 22 अक्टूबर को बताया गया कि वह 31 अक्टूबर तक अपने शेयर बेच नहीं सकते। इन शेयरों का कोई विवरण भी उन्हें नहीं दिया गया।उन्होंने कई बार खाते से रकम निकालने की कोशिश की लेकिन केवल 10 लाख रुपये ही निकाल पाए। अपने पैन नंबर के माध्यम से बीएसई/एनएसई में अपने खाते की जानकारी करने का प्रयास किया उन्हें अपने नाम पर कोई शेयर आवंटित नहीं मिला। उन्होंने अनाया शर्मा से वाट्सएप काल के माध्यम से संपर्क किया तो उसने सेबी से संपर्क करने की सलाह दी। खाते के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।डा. अतुल कुमार अग्रवाल की पत्नी अंजना अग्रवाल ने एक खाता तीन अक्टूबर को अनाया शर्मा और रितेश जैन के अनुरोध पर खोला था। शुरू में एक लाख और फिर 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। उसके बाद 13 बार खाते से 1,37,56,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। उनके खाते में भी 9,97,784 रुपये फ्रीज कर दिए गए।उन्हें भी बताया गया कि वह अपने शेयर 31 अक्टूबर तक नहीं बेच सकतीं। SSP का कहना है कि रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी से 3.10 करोड़ की ठगी की गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर टीम मामले पर काम कर रही है। आरोपितों के मोबाइल नंबरों के आधार पर कुछ जानकारी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं