ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ


सुल्तानपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने राणा प्रताप पी0जी0 कालेज में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला गया। 

 ज्ञात हो कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर जनपद में अवस्थित 184-जगदीशपुर(आं0), 187-इसौली, 188-सुलतानपुर, 189-सदर, 190-लम्भुआ एवं 191-कादीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समाविष्ट प्रत्येक मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों से सम्बन्धित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से समस्त मतदेय स्थलों से दिनांक 29.10.2024 को आलेख प्रकाशन करा दिया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा 04 विशेष अभियान तिथियाँ 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार) 23.11.2024 (शनिवार) एवं   24.11.2024 (रविवार) निर्धारित की गयी हैं।   जिलाधिकारी  ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक जनपद के सभी पॉचों मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का संशोधन किये जाने हेतु 28 नवम्बर, 2024 को या उससे पूर्व प्रारूप-6, 7 या 8 में से जो समुचित हो उस प्रारूप में जिला निर्वाचन कार्यालय/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सम्बन्धित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त प्रारूप- 6, 7 एवं 8 को वेबसाइट  www.voters.eci.gov.in  तथा Voter Helpline App के माध्यम से भी ऑनलाइन भर सकते हैं।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार सदर हृदयराम तिवारी, बीएलओ सहित छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं