ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर का हौसिला यादव हत्याकांड: 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला अंतर्गत गजेंद्रपुर में हुए हौसिला यादव मर्डर केस में नया मोड़ आया है। मृतका के बड़े बेटे का अफेयर मां की मौत और भाई के घायल होने की वजह बना। हालांकि करौंदीकला पुलिस ने समय गवाए बिना मुख्य आरोपी उसकी पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयोग में आई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।रविवार देर रात करौंदीकला अंतर्गत गजेंद्रपुर गांव में राजेंद्र प्रसाद की पत्नी हौसिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की गई थी। मां के बचाव में आए छह वर्षीय मासूम संदीप के हमलावर ने दोनों हाथ काट दिए थे। उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। मृतका के बड़े बेटे सचिन की तहरीर पर मुख्य आरोपी बिंदे हरिजन, उसकी पत्नी सुनीता, बिंदे के भाई अरविन्द हरिजन और महन्थलाल उर्फ केपी हरिजन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।पुलिस टीम ने चौबीस घंटे के अंदर चारों आरोपियों को अमरेमऊ स्थित बौद्ध मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया। बिन्दे हरिजन की निशांदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक रक्त रंजित कुल्हाड़ी बरामद हुई है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मृतका के बड़े बेटे सचिन का बिंदे की पत्नी से अफेयर चल रहा था। बिन्दे, जनवरी माह में वो उसे लेकर भाग गया था। बाद में लेकर लौटा तो सुलह समझौता हो गया। लेकिन दोनों में बातचीत चलती रही। इससे नाराज होकर बिंदे आदि ने सचिन को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। रविवार की रात सचिन को मारने ही वो गया था। लेकिन सचिन कथा सुनने गया हुआ था। ऐसे में अंधेरे के कारण वो मां को सचिन समझ हमला कर बैठा।

कोई टिप्पणी नहीं