सुल्तानपुर का डकैती कांड: प्रयागराज से STF ने एक लाख का इनामी अंकित यादव गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले के भरतजी सोनी की शॉप पर दो माह पूर्व हुई करोड़ों की डकैती में एक बदमाश और गिरफ्तार हुआ है। एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से अरेस्ट कर कोतवाली नगर पुलिस के हवाले किया है। अबतक डकैती कांड में कुल 12 बदमाश पकड़े गए, जिनमें दो का फुल एनकाउंटर और चार का हॉफ एनकाउंटर हुआ है। कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में बीते 28 अगस्त को दिनदहाड़े असलहे के बल पर बदमाशो ने भरतजी सोनी सर्राफ की दुकान से सवा करोड़ के जेवरात की डकैती किया था। कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। यूपी एसटीएफ के साथ अयोध्या, सुल्तानपुर की एसओजी और अमेठी-सुल्तानपुर की पुलिस टीम इस कांड के खुलासे में लगाई गई थी। इस क्रम में अगले दिन 29 अगस्त को मास्टर माइंड विपिन सिंह ने गैंगेस्टर के एक मामले में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जबकि 2 सितंबर को तड़के कोतवाली नगर के गोड़वा क्षेत्र से एसओजी व कोतवाली पुलिस ने बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन को हॉफ एनकाउंटर में पकड़ा था, इनके पास पंद्रह किलो चांदी व कैश बरामद किया। चार अगस्त की रात बचे हुए सभी बदमाशो पर एडीजी ने एक लाख रुपए इनाम की घोषणा किया और 5 सितंबर को एसटीएफ सीओ डीके शाही की टीम ने कोतवाली देहात पुलिस टीम के साथ हनुमानगंज बाईपास के पास बदमाश मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस पर पॉलिटिक्स गरमा गई थी। दूसरे दिन से मंगेश एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग उठी, प्रशासन ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए। इसी दौरान 12 सितंबर को अयोध्या एसओजी, सुल्तानपुर एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली नगर के दुबेपुर मोड़ से चार बदमाश विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विनय शुक्ला को गिरफ्तार किया। जिनके पास से सवा दो किलो सोना बरामद हुआ था।20 सितंबर को एसटीएफ ने हॉफ एनकाउंटर में जयसिंहपुर के मोइली से बदमाश अजय यादव को पकड़ा। 20 सितंबर को ही डकैतो से बरामद हुआ माल कोर्ट के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने व्यापारी के सुपुर्द किया। 23 सितंबर को एसटीएफ ने उन्नाव में एनकाउंटर करके बदमाश अनुज सिंह को ढ़ेर किया था। इसके बाद से पुलिस को तीन बदमाशो फुरकान, अरबाज और अंकित यादव की तलाश थी। अंकित यादव को एसटीएफ ने छिवकी रेलवे स्टेशन प्रयागराज से गिरफ्तार किया जहां से उसे कोतवाली नगर सुलतानपुर लाया गया। पुलिस पूछताछ में इसके पास से 755 ग्राम चांदी व 2800 रुपये नगद बरामद कराये गये।
कोई टिप्पणी नहीं