उत्कृष्ट सेवा देने वाली आशा बहू को इसौली विधायक ने किया सम्मानित
सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार के परिसर में सोमवार को आशा बहूओ का सम्मेलन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा इसौली विधायक ताहिर खान कुड़वार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह मौजूद रहे। आशा बहू को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने कहा कि आशा बहू को कार्य के आधार पर उतना मानदेय नहीं मिल रहा है जितना मानदेय मिलना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही आशा बहू के मानदेय में वृद्धि की उम्मीद है। इसौली विधायक ताहिर खान ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में आशा बहू के मानदेय के लिए विधानसभा में अपनी आवाज उठाएंगे। इसौली विधायक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहू को बैठने व मीटिंग हाल के लिए अप्रैल में अपने निधि से सात लाख दे देंगे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आशा बहू को हर परिवार की चिंता है। सम्मेलन में उत्कृष्ट सेवा देने वाली आशा बहु गुलाबी देवी कोटिया, दयावती धरावा, गीता देवी गंजेहडी को इसौली विधायक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसीएमओ जीसी सरोज, जिला मलेरिया अधिकारी बंश लाल यादव,सोनू, सहित सैकड़ो आशा बहू मौजूद रही। सम्मेलन के अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर वेदांत यादव ने सबका आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं