रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी व बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत
लखीमपुर जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी और ढाई साल के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौते पर आला अधिकारी पहुंच रहे हैं।इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम नेटवर्क पर रील बनाने का शौक पति-पत्नी और उनके दुधमुंहे बच्चे के लिए जानलेवा बन गया। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे सीतापुर के लहरपुर कस्बे के रहने वाले इस दंपति व उसके दो साल के बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी पाकर GRP पुलिस बल व जिले के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजवाया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी से हरगांव थानाक्षेत्र के क्योंटी व लहरपुर के शेख सराय मोहल्ले मे लोग शोकाकुल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं