ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पुलिस भर्ती पेपर, आज आ रहा Answer Key


लखनऊ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। 11 सितंबर की रात को 12 बजे से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सिलसिलेवार तरीके से प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी यानी की Answer key जारी की जाएगी। आज रात 12 बजे 23 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसके बाद 12 सितंबर को 24 अगस्त के परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। 13 सितंबर को 25 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी, 14 सितंबर को 30 अगस्त हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी और 15 सितंबर को 31 अगस्त को ही परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आप अपना Answer Key देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर के विकल्प या उत्तर कुंजी के संबंध में कोई भी आपत्ति है तो उसे ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है। आपत्ति के साथ सुसंगत अभिलेख और सूचना के साथ आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है।आपत्ति दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि ,उत्तर पुस्तिका क्रमांक के जरिए लॉग इन करना होगा। हर अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी देख सकेगा।19 सितंबर की रात 12 बजे तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं