ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में हनी बाक्स लाभार्थी को 5 दिवसीय प्रशिक्षण


सुल्तानपुर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग तथा ग्रामोद्योग बोर्ड टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत अब हनी बाक्स भी वितरित किया जायेगा। माडल प्रोजेक्ट के रूप में 05 हनी बाक्स का वितरण उत्कृष्ठ मधुमक्खी पालक को जनपद में किया जायेगा। उक्त हनी बाक्स लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिसे गुणवत्ता पूर्ण शहद उत्पादन हो सके।उन्होंने बताया कि स्वरोजगार में रूचि रखने वाले 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी जानकारी के लिये कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कला भवन निकट डीएम आवास सुलतानपुर एवं कार्यालय के दूरभाष नं0-9580503162 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं