सुल्तानपुर में सीआरपीएम जवानों ने 151 फीट की लंबी तिरंगा यात्रा निकाला
सुल्तानपुर अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्य तिथि के अवसर पर नगर के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीआरपीएम जवानों ने 151 फीट की लंबी तिरंगा यात्रा निकाला। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कैम्प के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने लोगों को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि देश के प्रति हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
हर व्यक्ति जिम्मेदार हो जाए तो देश को कोई खतरा नहीं हो सकता। मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने आज यहां वीर अब्दुल हमीद जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की शहादत और देश के प्रति योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमने नवयुवकों से अपील की है कि देश की एकता अखंडता के लिए अगर आवश्यकता पड़े तो अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तैयार रहे।वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के अध्यक्ष नूरी साहब ने बताया कि शहीद वीर अब्दुल हमीद का आज शहादत दिवस है जिस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीआरपीएफ के जवान बाधमंडी से सभागार तक 151 फीट की लंबी तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे। जहां अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि यहां वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर पुष्प चक्र चढ़ाया गया। उन्होंने ये भी बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा सैनिकों के सम्मान में प्रोग्राम किया गया। यहां पर 150 सीआरपीएफ जवान समेत, पूर्व सपा प्रत्याशी शकील अहमद, वरिष्ठ सपा नेता मकसूद आलम, सुल्तानपुर के गांधी करतार केशव यादव, डॉ सुधाकर सिंह, योगेश यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं