ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित 5 अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों ने दिया नियुक्ति पत्र वितरित


सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित 1334 अभ्यर्थियों को वितरित किया गया, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन प्रेरणा सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा,  अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल,  विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई शरद कुमार, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक कुमार सहित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।  तत्पश्चात  जनप्रतिनिधिगण व मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित 05 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया । नियुक्ति पत्र प्राप्तकर्ता के नाम- अवर अभियन्ता(सिविल इंजी0), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शिवम, अवर अभियन्ता(सिविल इंजी0), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अमर बहादुर वर्मा, अवर अभियन्ता(सिविल इंजी0), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अभिषेक कुमार दूबे, अवर अभियन्ता(सिविल इंजी0), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अपूर्वा सिंह व अवर अभियन्ता(वि0/या0), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव हैं।   

कोई टिप्पणी नहीं