ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर सर्राफा दुकान लूट कांड के एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर


सुल्तानपुर यूपी एसटीएफ टीम को आज सुबह सवेरे एक बड़ी सफलता हाथ लगी यूपी एसटीएफ टीम ने सुल्तानपुर जिले के चौक क्षेत्र में पिछली 28 तारीख को भरत जी सोनी की दुकान पर पड़ी डकैती के दो अभियुक्त के फरार होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली के डकैती में शामिल एक लाख का इनामिया मंगेश यादव अपने एक साथी के साथ लखनऊ वाराणसी मार्ग के रास्ते जौनपुर जाने की फिराक में एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत हनुमानगंज इलाके में नाकेबंदी लगा कर डकैतों को पकड़ने का प्रयास किया पर एसटीएफ को अपने बीच घिरा देख डकैतों ने एसटीएफ टीम पर फायर कर दिया

जवाबी कार्यवाही में एसटीएफ ने भी गोली चलाई जिसमे मंगेश यादव को गोली लगी और वह घायल हो गया जबकि उसका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया एसटीएफ की टीम ने घायल डकैत मंगेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।


*अवगत कराना है कि थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-578/24 धारा-310(2) बीएनएस( सर्राफा डकैती काण्ड) में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगणो के विरुद्ध अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ महोदय  द्वारा 01-01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया।*

1 अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी-जनापुर, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
2. फुरकान उर्फ गुर्जर पुत्र मो० सैफ निवासी पूरे चन्दई चिलौली, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
3 अरबाज पुत्र शान मोहम्मद निवासी अशापुर रूरू, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
4 विनय शुक्ला पुत्र रामतीर्थ शुक्ला निवासी ग्राम- सहमेऊ ,थाना – मोहनगंज जनपद -अमेठी 
5 मंगेश यादव उर्फ कुग्भे पुत्र राकेश निवासी-अंगरौरा, थाना-बक्शा, जनपद-जौनपुर- 
6 अकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम-हरिपुरा, थाना-आसपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़- 
7 अजय यादव उर्फ डी०एम० पुत्र बाबूलाल निवासी-लारपुर, थाना-सिंगरामऊ, जनपद-जौनपुर- 
8 अरविन्द यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व०श्री देव यादव निवासी ग्राम-चमराडीह, थाना-फूलपुर, जनपद-आजमगढ़- 
9 विवेक सिंह पुत्र सामेन्द्र सिंह निवासी-भवानीनगर, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी, 
10 दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी-म०नं० 1135 डी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन जनपद -रायबरेली

कोई टिप्पणी नहीं