ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में जुलाई 2025 प्रवेश के लिए करे आवेदन


लखनऊ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में सत्र जुलाई 2025 में कक्षा 8 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह विद्यालय रक्षा मंत्रालय के अधीन है। इसका उद्देश्य देश की तीनों सेनाओं के लिए छात्रों को पूरी तरह से तैयार करना है ताकि  उन्हें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी  पुणे में अग्रिम प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सके। इसमें प्रवेश प्रक्रिया छात्र- छात्राओं को लिखित प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो एक दिसंबर 2024 को राजधानी के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) रेखा दिवाकर ने बताया कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु एक जुलाई 2025 को साढ़े 11 से 13 साल के बीच होनी चाहिए। छात्र एक जुलाई 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-7 का विद्यार्थी होना चाहिए या कक्षा-7 उत्तीर्ण कर चुका होना चाहिए।परीक्षा तीन चरणों में गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी की लिखित परीक्षा, बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व परीक्षण की मौखिक परीक्षा होगी। आवेदन पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून की वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 और अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को 555 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन पत्र 30 सितंबर 2024 तक उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के कार्यालय में पंजीकृत या स्पीड पोस्ट से भेजे जाने हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं