सुल्तानपुर लूटकांड में रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़ के बदमाश शामिल, पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाश को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर आभूषण व्यवसाई से करोड़ो की लूट ने सुल्तानपुर ही नहीं शासन स्तर के पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी। लेकिन क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस ने तीन बदमाशो को हॉफ एनकाउंटर में धर दबोचा। पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ में जो नाम खुले उसमें अधिकतर अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़ और रायबरेली जिले के अपराधी शामिल हैं। इससे साफ है, इन जिले के पुलिस अधिकारियो ने बदमाशो पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कि जिससे वे अपना जिला छोड़ पड़ोसी जिले में वारदात कर यहां की पुलिस को बदनाम कर रहे हैं।
कोतवाली नगर के चौक स्थित आभूषण व्यवसाई से हुई आभूषण लूट में एक दर्जन बदमाश शामिल हैं। इसमें आधा दर्जन बदमाश तो केवल अमेठी जिले के ही हैं। उसके अलावा जौनपुर के दो, रायबरेली, प्रतापगढ़ व आजमगढ़ के एक-एक बदमाश संलिप्त हैं। वही एक अज्ञात है। हॉफ एनकाउंटर में पकड़े गए एक बदमाश सचिन सिंह पर अमेठी में सात मामले दर्ज हैं। सवाल यह है ऐसे अपराधी योगी सरकार में घूम कैसे रहे हैं, अमेठी पुलिस क्यों इन पर कार्रवाई से बच रही है।विपक्ष और व्यापारी संगठन ने इस मामले को राजनैतिक बनाकर पुलिस पर काफी दबाव बनाया। बावजूद इसके पुलिस ने अपनी इन्वेस्टीगेशन जारी रखा।
मंगलवार देर रात सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह व त्रिभुवन कोरी को मुठभेड़ में पकड़कर उनसे न सिर्फ 38 हजार रुपए बरामद किए बल्कि सोना व्यवसाई से लूट की पंद्रह किलो चांदी भी बरामद किया। यही नहीं आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने फरार बदमाशो पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की है।इससे पूर्व भी बीते कुछ समय में सुल्तानपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में कई मामलों का सफल अनावरण भी किया है। बीते अगस्त माह में कोतवाली नगर के विनोबापूरी में जल निगम के एक्सीईएन की पीट-पीट कर हत्या हुई। नामजद आरोपी एई अमित कुमार व उसके साथी प्रदीप को कुछ घंटो के अंदर ही एनकाउंटर में पकड़ा था। यही नहीं बीते वर्ष हुए अधिवक्ता और डॉक्टर हत्याकांड में भी एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कराया था।इसी वर्ष फ़रवरी माह में कोतवाली नगर के पलटन बाजार निवासी मुनव्वर से पयागीपुर क्षेत्र में 12 लाख की लूट हुई। कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में सप्ताह भर के भीतर न सिर्फ वर्कआउट किया बल्कि 7.40लाख की रिकवरी करते हुए कन्नौज, हरदोई व फरुखाबाद के लुटेरों को पकड़ा था। ऐसे बहुतेरे मामले में हैं जिसमें इन्वॉल्वमेंट दूसरे जिले के अपराधियो का रहा और हालाकान सुल्तानपुर की पुलिस हुई। हाल ही में कोतवाली नगर के विनोबापूरी में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया। जांच हुई तो विधि छात्र अंकुर मिश्रा को गोली संदिग्ध परिस्थितियों में लगी, लेकिन सोशल मीडिया पर किरकिरी पुलिस की हुई। इसी प्रकार बीती रात मोतिगरपुर के बेलहरी में सुधांशु सिंह को संदिग्ध अवस्था में गोली लगी। जब तक पुलिस जांच कर नतीजे पर पहुंचती तब तक सोशल मीडिया पर पुलिस पर सवाल उठ चुके थे।मंगलवार शाम कोतवाली नगर के पयागीपुर में दो युवकों के गुट में मारपीट हुई और फिर गोली चल गई। गोली लगने से भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा अभय सिंह घायल हुआ। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार नशे के बाद दो गुटों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर घटना अंजाम पा गई।
मंगलवार देर रात सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह व त्रिभुवन कोरी को मुठभेड़ में पकड़कर उनसे न सिर्फ 38 हजार रुपए बरामद किए बल्कि सोना व्यवसाई से लूट की पंद्रह किलो चांदी भी बरामद किया। यही नहीं आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने फरार बदमाशो पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की है।इससे पूर्व भी बीते कुछ समय में सुल्तानपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में कई मामलों का सफल अनावरण भी किया है। बीते अगस्त माह में कोतवाली नगर के विनोबापूरी में जल निगम के एक्सीईएन की पीट-पीट कर हत्या हुई। नामजद आरोपी एई अमित कुमार व उसके साथी प्रदीप को कुछ घंटो के अंदर ही एनकाउंटर में पकड़ा था। यही नहीं बीते वर्ष हुए अधिवक्ता और डॉक्टर हत्याकांड में भी एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कराया था।इसी वर्ष फ़रवरी माह में कोतवाली नगर के पलटन बाजार निवासी मुनव्वर से पयागीपुर क्षेत्र में 12 लाख की लूट हुई। कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में सप्ताह भर के भीतर न सिर्फ वर्कआउट किया बल्कि 7.40लाख की रिकवरी करते हुए कन्नौज, हरदोई व फरुखाबाद के लुटेरों को पकड़ा था। ऐसे बहुतेरे मामले में हैं जिसमें इन्वॉल्वमेंट दूसरे जिले के अपराधियो का रहा और हालाकान सुल्तानपुर की पुलिस हुई। हाल ही में कोतवाली नगर के विनोबापूरी में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया। जांच हुई तो विधि छात्र अंकुर मिश्रा को गोली संदिग्ध परिस्थितियों में लगी, लेकिन सोशल मीडिया पर किरकिरी पुलिस की हुई। इसी प्रकार बीती रात मोतिगरपुर के बेलहरी में सुधांशु सिंह को संदिग्ध अवस्था में गोली लगी। जब तक पुलिस जांच कर नतीजे पर पहुंचती तब तक सोशल मीडिया पर पुलिस पर सवाल उठ चुके थे।मंगलवार शाम कोतवाली नगर के पयागीपुर में दो युवकों के गुट में मारपीट हुई और फिर गोली चल गई। गोली लगने से भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा अभय सिंह घायल हुआ। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार नशे के बाद दो गुटों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर घटना अंजाम पा गई।
कोई टिप्पणी नहीं