ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद गमले चोरी, गाड़ियों में भरकर ले गए लोग


 लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद ऐसी तस्वीर सामने आई। जिसने शहरवासियों को शर्मसार कर दिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाया था जिसे खूबसूरत फूलों के गमलों से सजाया था लेकिन जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ यहां गमला चोरी करने की लूट मच गई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 
बता दें कि  25 दिसंबर 2025 को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती थी इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए पहुंचे थेप्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर को सजाने के लिए फूलों के गमले लगाए गए थे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूरे कॉरिडोर को छोटे-छोटे आकर्षक गमलों और फूलों के गमलों से सजाया था। ताकि लखनऊ खूबसूरत शहर लगे। लेकिन जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ यहां का नजारा बदल गया कुछ लोग अपनी गाड़ियों से आए और फूलों से सजे गमले चोरी कर ले जाने लगे। लोग के हाथ जो गमला पड़ा उसे उठाकर ले गए इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा हैराष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर को सजाने के लिए लगाए गए गमले लोग वाहन पर रखकर ले गए वीडियो वायरल होने पर लोगों ने इसे लखनऊ की तहजीब के खिलाफ बताया।

कोई टिप्पणी नहीं