ब्रेकिंग न्यूज

बांदा की बेटी को दुबई में फांसी सजा, सरकार से लगाई गुहार


लखनऊ बांदा की रहने वाली एक बेटी को दुबई में फांसी होने वाली है। लड़की का नाम शहजादी है।वह दुबई की जेल में कैद है और उसको 20 सितंबर के बाद कभी भी दुबई में फांसी दे दी जाएगी। इस खबर को सुनते ही लड़की के माता-पिता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। शहजादी के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है
 शहजादी के माता-पिता का कहना है कि उनकी दिव्यांग बेटी को फंसाया जा रहा है।इसको लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बेटी को सही सलामत हिंदुस्तान लाया जाए।दरअसल लड़की के पिता ने बताया कि उनकी की बेटी की दोस्ती उजैर नाम के एक शख्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई। उजैर आगरा का रहने वाला है।उजैर ने कहा कि मेरी बुआ और फूफा अबु धाबी में रहते हैं। तुम वहां चली जाओ तो मेरी बच्ची चली गई लड़की के पिता ने बताया कि दुबई में एक दिन उजैर के बुआ-फूफा का 4 माह का लड़का बीमार पड़ गया। जिसके बाद उसको इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद बच्चे की मां ऑफिस चली गई और इधर बच्चे की तबीयत और खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत का आरोप उन लोगों ने मेरी बच्ची शहजादी पर लगा दिया। शहजादी के पिता ने बताया कि बच्चे को उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम के दफना दिए। इसके बाद मेरी बेटी से मारपीट कर हस्ताक्षर करवाए गए कि तुमने  ही बच्चे को जान से मारा है। पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाना चाहता हूं कि दुबई में बात करके इस मामले की जांच करवाई जाए ताकि सच सबके सामने आ सके। पिता ने बताया कि मेरी बच्ची ने फोन पर रो-रोकर इस मामले की जानकारी दी।तब से लड़की के पिता का बुरा हाल है। वह न तो सही से खा रहे हैं और न ही सही से सो पा रहे हैं। वह हमेशा अपनी बच्ची को लेकर चिंता में रह रहे हैं क्योंकि उनकी बच्ची को 20 सितंबर के बाद कभी भी फांसी दी जा सकती है। उजैर के बुआ-फूफा के चार माह के बेटे की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई। जिसका इल्जाम शहजादी पर लगा दिया गया और उसको गिरफ्तार भी करवा दिया गया। इस मामले में दुबई की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 4 महीने पहले ही शहजादी को बच्चे की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुना दी है। जिसके बाद शहजादी के माता पिता ने बांदा सीजेएम कोर्ट में उजैर और उसके बुआ और फूफा जो दुबई में रहते हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शहजादी की जब उम्र 8 साल थी तब खाना बनाते वक्त उसका चेहरा जल गया।इसी झुलसे चेहरे के साथ वह बड़ी हुई। फेसबुक पर बने दोस्त उजैर ने उसे सलाह दिया कि दुबई में इसका इलाज है।तुम दुबई जाकर इलाज करवाओगी तो तुम्हारा चेहरा ठीक हो जाएगा। शहजादी उजैर के इस झांसे में आ गई और दुबई जाने के लिए राजी हो गई। फिलहाल वह दुबई की जेल में बंद है।

कोई टिप्पणी नहीं