फिरौती मांगने के 2 आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज में मशहूर कोचिंग संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी राहुल सिंह परिहार और बादल सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों की CCTV में पहचान के बाद गिरफ्तारी हुई है।पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए टैगोर टाउन हाशिमपुर तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह परिहार लालापुर प्रयागराज और बादल सिंह जौनपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर अन्य नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की तलाश भी कर रही है।ये मामला जार्जटाउन थाना क्षेत्र का है जहां पिछले दिनों एग्जामपुर कोचिंग के संचालक विवेक कुमार ने खुलेआम उन्हें धमकी देने और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।कोचिंग संचालक की शिकायत पर पुलिस ने 4 नामजद और15 से20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना का CCTV फ़ुटेज भी वायरल हुआ था।कोचिंग संचालक विवेक कुमार का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग उनके संस्थान में आते हैं और लाखों रुपये के रंगदारी मांगने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। पहले भी पचास लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। जिसे बाद में बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया।FIR के मुताबिक 10 सितंबर को शाम करीब सवा छह बजे 20 की संख्या में लोग कोचिंग संस्थान पहुंचे और विवेक कुमार को हफ्ते भर में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
कोई टिप्पणी नहीं