डिजिटल तांत्रिक ने शेयर कारोबारी से हड़पे 65 लाख
लखनऊ में साइबर ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।अब तक लोगों को डिजिटल अरेस्ट बनाकर ठगी की जा रही थी।अब डिजिटल तांत्रिक ने लखनऊ के शेयर कारोबारी को काले जादू का डर दिखाकर 65 लाख रुपए की ठगी कर ली। अब इस मामले में कारोबारी की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।दरअसल शेयर कारोबारी हेमंत राय ने व्यापर में घाटा होने पर उसे सोशल मीडिया पर एक तांत्रिक की तलाश की। प्रिया बाबा एस्ट्रोलाजी की वेबसाइट पर उन्हें एक तांत्रिक का नंबर मिला। जिसके बाद घाटे से उबरने के लिए उन्होंने तांत्रिक से मोबाइल पर संपर्क किया। तांत्रिक ने हेमंत राय को बताया कि उसके परिवार पर काला जादू किया गया है। इतना ही नहीं उसके परिवार को जान का खतरा भी है। इसके बाद उपाय के नाम पर हेमंत राय ने क़िश्तों मे रुपए ट्रांसफर करवाए गए।जब तक हेमंत राय को ठगी का एहसास होता तब तक वे 64.65 लाख रुपए ट्रांसफर कर चुके थे।पीड़ित कारोबारी के मुताबिक इस दौरान उसे एहसास ही नहीं हुआ कि वह ठगी का शिकार हो रहा है । उनका कहना है कि तांत्रिक ने उन्हें शायद वशीभूत कर लिया था। एक बार 20 लाख फिर 19 लाख इस तरह से कई किश्तों में पैसे उन्होंने तांत्रिक के बताये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।जब उन्हें एहसास हुआ तो इसकी शिकायत बैंक से और पुलिस को भी लिखित में तहरीर दी ।जिसके बाद जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए उसे फ्रीज कर दिया गया है।उधर पुलिस भी FIR दर्ज कर जांच में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं