ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर जिला जेल में बंदियों की कलाइयो पर बहनो ने बांधा रक्षासूत्र, किया लंबी उम्र की कामना की


सुल्तानपुर जिले में रक्षाबंधन के अवसर पर बहने जिला जेल पर सुबह से ही कतार में खड़े होकर भाई के हाथों पर राखी बांधने के लिए इंतजार करती रही । कई घंटो के इनतेजार के बाद यहां आई बहनो ने अपने अपने भाइयों के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा। जेल प्रशासन ने यहां तमाम प्रकार के प्रबंध कर रखे थे।भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कुछ भाई जेल में बंद हैं और उनकी बहन आज रक्षाबंधन के अवसर पर राखी लेकर जिला कारागार पहुंचकर भाई के कलाई में राखी बांध रही हैं।

जिला जेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। आपको बता दें कि भद्राकाल चलते हुए  रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 1:32 से चालू हो रहा है, सुबह 11:00 से सुल्तानपुर जिला जेल के प्रांगण में सैकड़ो बहने अपने भाई के कलाई में राखी बांधने के लिए एकत्र होकर शुभ मुहूर्त का इंतजार करती नजर आई। जैसे ही महूर्त आया सभी बहनो ने राखी बांधा।यहां सैकड़ो की संख्या में पहुंची बहने न सिर्फ राखी बल्कि इसके साथ मिष्ठान, चॉकलेट आदि लेकर पहुंची थी। यही नहीं कई बहने अपने बच्चों को साथ लेकर आई हुई थी। ये बच्चे अपने मामा से मिलने को बेताब दिख रहे थे। अमेठी से चलकर सुल्तानपुर जेल में भाई को राखी बांधने आई एक बहन ने बताया हम बहुत खुश हैं। हम भाई के लिए मीठा और चॉकलेट लेकर आए हैं। ऐसी बहुतेरी बहने थी जो भाइयों को राखी बांधने पहुंची थी। जेल प्रशासन के अनुसार करीब 400 के आसपास बंदियो को राखी बांधी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं