एक ही साल में पास की हाईकूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा
बलिया की एक छात्रा आरती यादव ने सिस्टम को चुनौती देकर एक ही वर्ष में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली। इस बात का खुलासा आजमगढ़ जिले के रहने वाले RTI एक्टिविस्ट पतरूराम विश्वकर्मा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए रिपोर्ट के बाद हुआ।रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि छात्रा आरती यादव ने वर्ष 2017 में ही बलिया जिले के 2 अलग-अलग इंटर कॉलेजों से रेग्यूलर छात्रा के रूप में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इस एक मामले से समझा जा सकता है कि अभी भी प्रदेश में शिक्षा मफियाओं के हौंसले कितने बुलंद हैं।आरती यादव ने शिक्षा माफियाओं की मदद से यूपी बोर्ड के साथ ही खेला कर दिया।उसने वर्ष 2017 में ही हाईस्कूल और इंटरमीडिए की परीक्षा रेग्यूलर छात्रा के रूप में अलग-अलग स्कूलों से पास कर ली। हाईस्कूल की परीक्षा आरती यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहदेव इंटर कॉलेज बैरीडीह अंवराई कला से पास की। इतना ही नहीं आरती यादव को हाईस्कूल में 83 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए।वहीं आरती यादव ने वर्ष 2017 में ही बलिया के दूसरे महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज महराजपुर अचैठा अंवराई कला से इंटरमीडिएट की भी परीक्षा पास की। अब इस एक घटना से समझा जा सकता है कि किस तरह का खेल चल रहा है।RTI एक्टिविस्ट पतरूराम विश्वकर्मा का आरोप है कि इस मामले की शिकायत बलिया के जिलाधिकारी से भी की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की है। RTI एक्टिविस्ट का मानना है कि यह एक गंभीर प्रकरण है और इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आरती यादव का प्रकरण यूपी बोर्ड को चुनौती के साथ ही यह दिखलाता है कि शिक्षा माफियाओं की पकड़ और सांठगांठ कितनी मजबूत है।
कोई टिप्पणी नहीं