लस्सी पिलाकर लूटी गई टाटा मैजिक बिजनौर पुलिस ने किया बरामद
सुलतानपुर बिजनौर जिले की धामपुर थाने की पुलिस ने टाटा मैजिक लूटकांड का मामला खोल दिया है।यह वही केस है जिसे पूर्व कोतवाल श्री राम पांडेय पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने के बजाय थाने से भगा दिया था।बिजनौर पुलिस ने पीपरपुर के अभियुक्त को भी पकड़ा है।
दरअसल मालूम हो कि सुल्तानपुर के गाड़ी मालिक श्याम बहादुर ने आरोप लगाया था कि टाटा मैजिक (डाला) गाड़ी को 29 जून को मलिहाबाद से आम लाने के बहाने ड्राइवर को नशीली लस्सी पिलाकर लूट लिया गया था।तहरीर के बावजूद पीड़ित का मुकदमा कई दिन बाद 4 जुलाई को दर्ज किया।इधर बिजनौर जिले की थाना धामपुर पुलिस ने बताया कि शातिर चोर को चोरी के सामान व घटना में प्रयुक्त गाडी सहित गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि बीते तीन जुलाई को थाना धामपुर पुलिस पकड़े गए वाहन चालक से पूछताछ की गई तो इसने अपना नाम सत्यम तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी सुल्तानपुर बताया। वाहन से चोरी के सोलर पैनल के बैटरे, इन्वर्टर, गैस सिलेण्डर, एक डीवीआर, कम्प्यूटर व चोरी के उपकरण जो स्थानीय अलावलपुर के इलेक्ट्रानिक गोदाम से चोरी हुआ था, बरामद किया गया।का सामान भी बरामद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं