कई जिलों में आज बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना
लखनऊ शुक्रवार से लेकर 9 जुलाई तक पूरे यूपी में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बात करें पूरे यूपी के तापमान की तो पूरे यूपी में अधिकतम तापमान इन दिनों 32 से 34 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है।जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ है। पूरे यूपी में मौसम सुहावना चल रहा है। हालांकि कुछ जिलों में उमस भी लगातार बढ़ रही है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। उसमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर ,बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं ।जहां पर आज बिजली भी गिर सकती है और दिनभर भारी बारिश होती रहेगी।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी में लगभग आज से लेकर 9 जुलाई तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. लोगों को सतर्क और सुरक्षित स्थान पर ही बारिश के दौरान रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि तापमान अब स्थिर रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं