ब्रेकिंग न्यूज

राजेश हत्याकांड के सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल


सुलतानपुर गल्ला व्यापारी राजेश जायसवाल हत्याकांड का बुधवार को कूरेभार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी समेत पांच को गिरफ्तार करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। रविवार की रात कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में गल्ला व्यापारी राजेश जायसवाल (32) की गोली मारकर हत्या की गई थी। प्रकरण को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश था। सोमवार रात मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की मां इंद्रावती देवी की तहरीर पर प्रियांशू द्विवेदी, शादाब, अतीक, जुनेद व अज्ञात के विरुद्ध कूरेभार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।सोमवार को ही पुलिस ने प्रियांशू को हिरासत में ले लिया था।इसी प्रकरण में आज सभी आरोपियों मिर्जा अतीक बेग उर्फ गाधी पुत्र शकील बेग, उसके भाई शादाब बेग पुत्र शकील बेग, जुनैद बेग पुत्र मिर्जा तुफैल बेग निवासीगण मुजेश थाना कूरेभार, प्रियांशु द्विवेदी उर्फ रजत पुत्र रूपेश द्विवेदी निवासी और मो अलफैज पुत्र गुल्जार अहमद निवासीगण ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना कोतवाली देहात को हलियापुर जाने वाले मार्ग पर ऐनपुर डबल नहर के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, एक बाइक यूपी 44 एए 7466 सुपर स्पेलेण्डर, एक मोबाइल फोन एंड्रायड बरामद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं