ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज होगी बारिश


यूपी के अधिकांश जिलों में छिटपुट बारिश का दौर जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के रास्ते आने वाला मानसून एक बार फिर ठिठक गया है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कई शहरों में बारिश के आसार जताए हैं।पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लगभग हर जगह गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं पर भारी बारिश के भी आसार हैं। साथ ही तेज रफ्तार में हवा भी चल सकती है। दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में सुबह से बादल छाए हुए हैं।मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक ट्रफ दक्षिण उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इन दोनों के टकराने से राज्य में बारिश के आसार बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश एवं पश्चिमी यूपी में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छीटे पड़े।आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जून को यूपी में अधिकांश स्थानों पर बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही चेतावनी जारी करते हुए बताया कि राज्य में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही बिजली चमकने व तेज हवाओं के चलने की संभावना है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में कल से अगले दो दिन तक बारिश की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं