सुल्तानपुर में युवक की हत्या, सिर कटी मिली लाश: शहर में रहकर मजदूरी करता था मृतक
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना अंतर्गत बिकना सभनापार गांव में खेत में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव की पहचान करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजा है। क्षेत्राधिकार शहर शिवम मिश्रा ने बताया जांच जारी है परिवार से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर धम्मौर थाना अंतर्गत बिकना सभनापार गांव में एक खेत में युवक की सिर कटी लाश पड़ी हुई थी। ग्रामीण उधर से गुजरे और नजर पड़ी तो उन्होंने गुहार लगाया। जिस पर आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए। ग्रामीणों में से ही किसी ने धम्मौर पुलिस को सूचना दिया। तत्काल धम्मौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव से गायब सिर की तलाश शुरू की। हत्यारों ने कुछ दूर पर ही सिर फेक रखा था। पुलिस ने सिर को शव के साथ ही कब्जे में लिया और पहचान शुरू की। कुछ ही देर में मृतक की पहचान कोतवाली नगर के अफलेपुर निवासी आलोक (18) पुत्र अनिल के रूप में हुई। परिवार वालों को सूचना दी गई तो वो भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसी भी दुश्मनी से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर डेड बॉडी पीएम में भेज दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक शहर में मजदूरी करता था। बीते रविवार की शाम दो लोग उसे लेकर गांव में आते देखे गए थे। और आज उसकी सिर कटी लाश मिली है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना देर रात में किसी समय अंजाम पाई है। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं