ब्रेकिंग न्यूज

दहशत पैदा करने के लिए आतंकियों ने हमले को दिया अंजाम


रियासी जिले के कंडा क्षेत्र में रविवार शाम को आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया। यह हमला नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से करीब दो घंटे पहले किया गया।आतंकियों ने इस हमले से लोगों में डर पैदा कर दिया है। अब आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। उसके बाद बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी की यात्रा भी पुंछ में शुरू हो जाएगी। इन यात्रियों में अधिकतर अन्य राज्यों से श्रद्धालु ही आते हैं।हमले के बाद हर तरफ यही बात पहुंच जाएगी कि जम्मू कश्मीर के हालात खराब हैं। वहां पर श्रद्धालुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट हो सकती है।पिछले चार सालों से आतंकी राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे और सुरक्षित निकल जा रहे थे लेकिन अब आतंकियों ने रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया है। उसके बाद आतंकी वहां से सुरक्षित निकलने में सफल हो गए।आतंकी एक के बाद एक हमले करते हैं और फिर अपने सुरक्षित ठिकानों में पहुंच जाते हैं। हमलों के बाद बड़े आपरेशन लांच करके आतंकियों को मारने के लिए हर तकनीक का सहारा लिया जाता है लेकिन सुरक्षाबलों को आतंकियों का कोई सुराग ही नहीं मिलता।

कोई टिप्पणी नहीं