लखनऊ में एक लाख वर्गमीटर भूमि कब्जामुक्त
लखनऊ अब तक की संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई में कुकरैल नदी के बहाव क्षेत्र के एक लाख वर्गमीटर क्षेत्र को मात्र आठ दिन में अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। लखनऊ के हृदय स्थल पर 40 वर्ष से अवैध ढंग से बसा अकबरनगर अब इतिहास बन चुका है।अभियान के दौरान जिनके घर टूटे उनका पुनर्वासन भी बसंतकुंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करा दिया गया है। कब्जों से मुक्त कराई गई भूमि को अब इस तरह सजाने संवारने की योजना है कि कुकरैल के संरक्षण के साथ उसका सौंदर्य भी बढ़े।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजना है कि यहां साबरमती तट के तर्ज पर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। नाइट सफारी विकसित की जाएगी। यही नहीं यहां ट्राम वे, पाथ वे भी बनाए जाएंगे। कुकरैल नदी का गोमती नदी में होता है। लेकिन कुकरैल नदी में अवैध कब्जे इस तरह से होते गए कि यह नाला बन गई थी। 55 नाले भी उसमें गिर रहे थे। यहां बड़े-बड़े शोरूम से लेकर बेसमेंट तक में निर्माण हो गए थे।मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद LDA नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने दिन-रात एक कर दिया। कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी ने विरोध कर राजनीतिक रंग देने की कोशिश की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत न मिलने से विरोध करने वाले खुद ही पीछे होते गए। कार्रवाई के पहले चरण में अकबर नगर प्रथम और द्वितीय में कुल 1320 अवैध आवासीय निर्माणों पर बुलडोजर चला तो 101 अवैध शोरूम भी धराशायी किए गए। अवैध कब्जे के दायरे में आई तीन मस्जिद, दो मदरसों के साथ ही चार मंदिरों को भी हटाया गया।LDA उपाध्यक्ष का कहना है कि खाली कराई गई जमीन की न्यूनतम कीमत लगभग एक हजार करोड़ रुपए है। कार्रवाई के साथ ही 1898 लोगों को पीएम आवासों का आवंटन भी किया गया है। नगर निगम के 42 ट्रकों से प्रतिदिन कब्जाधारकों का सामान बसंत कुंज योजना पहुंचाया गया और वहां आवंटियों को कब्जा दिलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं