ब्रेकिंग न्यूज

शराब पीकर बवाल करने वाले दो सिपाहियों की नौकरी खत्म

 


बरेली में SSP  ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब के नशे में धुत होकर अपने ही साथी सिपाही का सिर फोड़ने वाले 2 सिपाहियों रामू सिंह और अमित कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। विभागीय जांच के बाद SSP ने बुधवार रात दोनों का बर्खास्तगी आदेश जारी कर दिया।पिछले साल तीन अक्तूबर को दोनों सिपाहियों ने चौपुला पर बवाल किया था। इन्होंने मोटर मैकेनिक ताहिर से शराब के लिए रुपयों की मांग की। ताहिर को भी पीटा गया। शिकायत पर कोतवाली में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कराया तो दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इससे पहले एक जून को दोनों ने घुड़सवार पुलिस के सिपाही से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे। सिपाही के मना करने पर उसका सिर फोड़ दिया था। इसमें दोनों को निलंबित कर दिया गया था। दोनों पर पहले भी कई जिलों में इसी तरह बवाल के मुकदमे दर्ज हैं। SSP ने बताया कि विभागीय जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में इनके कारनामे से आम-जनमानस में खाकी की छवि धूमिल हुई है। दोनों ही सिपाही सेवा करने लायक नहीं पाए गए। इसलिए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं