ब्रेकिंग न्यूज

हाईवे पर यात्रा करना और महंगा, 5 से 25 रुपये तक बढ़ा टोल


लखनऊ NHAI
के नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। NHAI ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले कार बस और ट्रक के लिए 5 से 25 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ा दिया है। वाहन चालकों से 2 जून रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टोल वसूला जाएगा। टोल प्लाजा पर नई रेट सूची चस्पा करा दी गई है।NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों को बढ़ाया था। इसके लिए गजट भी जारी हो गया था। लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आदेश को स्थगित कर दिया गया। अब मतदान खत्म हो चुका है। इसको देखते हुए 2 जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम टोल 45 रुपये और सबसे अधिक टोल 295 रुपये वसूला जाएगा। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जिवाना टोल पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे अधिक 890 रुपये टोल वसूला जाएगा। झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते झांसी आने वाले वाहनों को सेमरी टोल प्लाजा पर 5 से 15 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं