भीषण गर्मी व लू को देखते हुए सीएम योगी ने दिखाई सख्ती
लखनऊ भीषण गर्मी व लू को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राहत कार्यों में और तेजी लाए जाने का कड़ा निर्देश दिया है। कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी के साथ ही 24 घंटे में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। कहा कि लू से जनहानि व पशुहानि न हो इसकी विशेष मॉनिटरिंग की जाए। अधिकारियों को राहत कार्यों की रिपोर्ट हर सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। कहा कि भीषण गर्मी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने के साथ ही अन्य बचाव के अन्य उपायों की जानकारी दिए जाने का निर्देश भी दिया।बैठक में राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में हर वर्ष पड़ने वाली भीषण गर्मी व लू को देखते हुए अप्रैल माह में ही एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया था। इसके तहत हर जिले में लगातार राहत कार्य किया जा रहा है। तहसील स्तर पर लोगों को लू से बचाव के तरीके व सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। सभी जिलाधिकारी को गर्मी व लू से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी जानकारी तत्काल राहत विभाग को दिए जाने का निर्देश दिया गया है। राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी व लू का प्रकोप बढ़ा है। इसे देखते हुए प्रचार माध्यमों से लोगों काे जागरूक करने में तेजी लाई गई है। लू से जनहानि पर 4 लाख रुपये मुआवजा प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।
कोई टिप्पणी नहीं