ब्रेकिंग न्यूज

CDO ने हीट वेब के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण


सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने हीट वेब के दृष्टिगत शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज  का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं राहत हेतु किये गये उपायो का जायजा लिया।

उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड, दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी, चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी ने बताया कि हीट वेब के बचाव एवं प्रबंधन से सम्बन्धित सभी आवश्यक उपाय जिला चिकित्सालय में किये गये हैं। उन्होंने अवगत कराया कि हीट वेब व तापमान में वृद्धि के दृष्टिगत अतिरिक्त 20 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस., आइस बैग व अन्य सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने अवगत कराया कि 8 ओ.आर.एस. कार्नर भी बनाये गये हैं। इमरजेंसी वार्ड में कूलर आदि की व्यवस्था भी की गयी है मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की विजिट, उपस्थिति पंजिका आदि का गहन अवलोकन किया । उन्होंने निर्देशित किया कि हीट वेब से सम्बन्धित सभी आवश्यक दवाएं व ओआरएस घोल आदि का पर्याप्त स्टाफ संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि हीट वेब से बचाव हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जाय, वहां भी सभी प्रकार के हीट वेब से बचाव, प्रबंधन एवं राहत के उपाय किये जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर प्राचार्य स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी व सीएमएस डॉ0 एस.के. गोयल, डॉ0 आर.के. यादव व डॉ0 संतोष सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।    

कोई टिप्पणी नहीं