यह चुनाव संविधान बचाने का है, आरक्षण बचाने का चुनाव है:-अखिलेश यादव
सुलतानपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कूरेभार ब्लॉक के निकट चांदपुर सैदोपट्टी में गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। कहा कि भाजपाइयों ने साइकिल महंगी कर दी। जल्द ऐसा समय आएगा जब भाजपा वाले पारले-जी पैकेट में एक बिस्किट बेचने पर मजबूर कर देंगे।उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का है, आरक्षण बचाने का चुनाव है।पांच किलो अनाज देने वाले नैनों यूरिया की बोरियों से 10 किलो की चोरी कर रहे हैं। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नौजवानों की नौकरी छीन ली। बीजेपी के लोग पेपर लीक करा रहे हैं जिससे नौजवानों को नौकरी न देनी पड़े। बीजेपी वाले अग्निवीर के बाद पुलिस की नौकरी भी तीन वर्ष की करेंगे। राशन योजना में मात्रा कम हो गई और गुणवत्ता घटिया हो गई। अखिलेश ने घोषणा की कि गरीबों को पौष्टिक आटे के साथ मोबाइल के लिए फ्री डाटा देंगे। तंज कसा कि दिल्ली वालों ने अपने मित्रों को सुरक्षित कर विदेश भेज दिया खटा खट-खटा खट। इलेक्टोरल बांड और वैक्सीन से पैसा लिया। पूर्व सीएम अखिलेश ने मतदाताओं से कहा कि वोट हर हाल में डालें ,अपने बूथ पर वोट डालकर ही हटना है।जिससे दूसरा इंजन गायब हो जाए।उन्होंने कहा कि चार सौ पार का नारा लगाने वालों के टेंट, तिरपाल सुने पड़े हैं।बीजेपी वाले 400 पार कह रहे थे इसका मतलब चार सौ के बाद करीब 145 सीटें बच रही हैं, अब विपक्षी दल को 140 सीटें भी मिलना मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा कि न बीजेपी वालों ने केवल हमारी आपकी न केवल नौकरी छीन ली बल्कि देश के नवजवानों का शोषण करके आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया ।ऐसा संकट पैदा कर दिया है कि अब नौजवानों की शादी भी नहीं हो सकती। शहरों में भारतीय जनता पार्टी बड़ी-बड़ी होर्डिंग लग रही है । जिसमें उनके सांसद प्रत्याशी का चेहरा गायब है।
कोई टिप्पणी नहीं