आज थम जाएगा 5वें चरण का चुनाव प्रचार
देश में हो रहे लोक सभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है।उत्तर प्रदेश में 20 मई को 14 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए प्रचार प्रसार शनिवार यानी 18 मई की शाम को थम जाएगा। इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत 20 तारीख को EVM में कैद हो जाएगी।इस चरण में हो रहे चुनाव में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज चुनाव मैदान में है।पांचवें चरण में होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। चुनाव प्रचार शनिवार को शाम 6:00 खत्म हो जाएगा।इसके बाद प्रचार की अवधि खत्म हो जाएगी और वहीं अलग-अलग राजनीतिक दलों में जो नेता और कार्यकर्ता बाहरी हैं उन्हें वापस जाना होगा।लेकिन इस चरण के दौरान कई दिग्गजों की साख दांव पर होगी ।उत्तर प्रदेश में जिन 14 सीटों पर शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट है। इनमें से 10 सीट सामान्य श्रेणी की है और 4 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं