बहू के कमरे में मिला प्रेमी,इसके बाद ससुरालियों ने आधी मूंछ व सिर के आधे बाल काट दिए
प्रेमी को बहू के कमरे में देख ससुरालियों ने उसे कमरे में बंद कर पीटा। इसके बाद आधी मूंछ व सिर के आधे बाल काट दिए। थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। अब महिला प्रेमी के साथ जाने को अड़ गई है।एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवक की पास के एक गांव निवासी महिला से फेसबुक के माध्यम से बीते सात माह से बात हो रही थी। सोमवार को महिला ने युवक को अपने घर बुला लिया। युवक के घर में आने की बात स्वजन को पता चल गई। इसके बाद उन्होंने जिस कमरे में युवक था। उसे बाहर से बंद कर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद युवक की एक तरफ की मूंछ व सिर के एक तरफ के बाल काट दिए।मंगलवार सुबह किसी तरह महिला व युवक थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। प्रेमी मजदूर है। महिला प्रेमी के साथ जाने को अड़ गई।मामला थाने तक पहुंचा तो स्वजन महिला को ले जाने से मना कर रहे हैं। दो वर्ष पहले ही महिला की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला दो माह की गर्भवती भी है। इसके बाद पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को सूचना दी है। शाम तक दोनों थाने में बैठे रहे।थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था। मायके पक्ष के लोगों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं