ब्रेकिंग न्यूज

स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु महिला शिक्षिकाओं ने निकाली स्कूटी रैली


सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शिक्षा विभाग की महिला शिक्षिकाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गयी। उक्त रैली का स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आई0ए0एस0) वैशाली चोपड़ा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्वांइट मजिस्ट्रेट व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सम्बोधित किया गया। उक्त स्कूटी रैली डायट प्रांगण से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। उक्त स्कूटी रैली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुँची। महिला शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नारे लगाये गये। 

 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस रैली के सफल आयोजन पर महिला शिक्षिकाओं का उत्सावर्धन किया गया एवं आवाहन किया गया कि सभी मतदाताओं को जागरूक करने में एवं मतदान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाता जागरूकता रैली में उपस्थित समस्त महिला शिक्षिकाओं से अपील की गयी है कि अपने आस-पास के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करेंगी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा महिला शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया कि हाउसहोल्ड सर्वे के समय उपस्थित समस्त मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करें।  इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला समन्वयक एम0डी0एम0 संदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी, डॉ0 गायत्री सिंह, सीमा सिंह, अर्चना, चित्रांशी, एस0आर0जी0 तनूजा पाण्डेय एवं समस्त प्रतिभागी महिला शिक्षिकाओं की विशेष भूमिका रही।  

कोई टिप्पणी नहीं