केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम (मतदाता जागरूकता) के तहत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लोकगीत/लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप कार्यक्रम के सह जनपदीय नोडल रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया । उक्त कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के सहयोगी सुनील यादव एवं कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह ने बच्चों को सर्वप्रथम स्वीप कार्यक्रम की उपयोगिता एवं वर्तमान प्रासंगिकता के विषय में जानकारी दी गई एवं यह बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की क्या भूमिका है। इसके पश्चात विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्राओं- कशिश मौर्या, स्वेच्छा सोनकर, रिया, अंजली मिश्रा, स्वाति मौर्या, शिवानी निषाद, संजना, तुलसी, सोनिया आदि के द्वारा अभिभावकों एवं सामान्य जन को जागरूक करने हेतु कई लोकगीत गायन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों के माध्यम से चुनाव के संबंध में अभिभावकों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया एवं यह बताया गया कि विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के माध्यम से समाज के एक वृहद वर्ग को मतदान प्रेरित किया जा सकता है। साथ ही ऐसे मतदाताओं के बारे में भी बताया गया कि जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया है उन्हें भी चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत वोट देने का अधिकार है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं में डॉ. रीना केसरवानी, सुनीता देवी, खुशबू मौर्या, मंजरी यादव, रचना सोनकर, चारुल गुप्ता के साथ अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं