ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लो0स0सा0निर्वा0 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराना, स्वीप योजनान्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार, पोस्टर बैलेट की छपाई, प्रेक्षक व्यवस्था, व्यय अनुवीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट, वाहन व्यवस्था, शिकायत प्रकोष्ठ, सी-विजिल एप, प्रपत्रों की छपाई, एम.सी.एम.सी., सी.सी.टी.वी., वेबकॉस्टिंग, वीडियोग्राफी, नामांकन, मतदान, मतगणना से सम्बन्धित अब तक की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।  उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देश व बताये गये माइक्रो प्लान पर विस्तृत चर्चा की गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) द्वारा क्रमशः समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बिन्दुवार विस्तृत प्लान पर चर्चा की गयी। अधिकांश नोडल अधिकारियों द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे प्रोग्रामों में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आई.ए.एस.) वैशाली को प्रोग्रामों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाय। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि स्वीप प्रोग्राम अपनी देख रेख में कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेंटिंग, टेन्ट, शौचालय (महिला, पुरुष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉस्किटो क्वायल आदि के बारे में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय।   जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों व सुरक्षा बलों हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के एक दिन पूर्व उपलब्ध कराये जाने वाले खान, पान, शयन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर ज्यादा बूथ हैं और कार्मिकों की संख्या ज्यादा है वहां पर 2 से 3 रसोइयों की ड्यूटी लगायी जाय, उनके खान, पान हेतु राशन, सब्जी आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाय। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस0 सुधाकरन द्वारा प्रेक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं।  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नामांकन, मतदान व मतगणना के दिन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी एक संयुक्त टीम बनाकर एकीकृत प्रयास करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने स्ट्रांग रूम में फायर अलार्म, अग्निशमन यंत्र आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि 1 से 2 दिन में अपना माइक्रो प्लान बनाकर प्रस्तुत करें। इसी प्रकार व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में मुख्य कोषाधिकारी, लेखन सामग्री/प्रपत्रों के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि, नामांकन, मतदान व मतगणना के दिन वैरीकेटिंग के सम्बन्ध अधिशासी अधिकारी पी0डब्ल्यू0डी0, वाहन व्यवस्था के सम्बन्ध में एआरटीओ द्वारा अपनी-अपनी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी  को अवगत कराया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं