ब्रेकिंग न्यूज

आशिकी के चक्कर में कातिल बनी पत्नी और बेटी, प्रेमी से करवाया पिता का हत्या

 


मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। जहां पत्नी और बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर किसान सुभाष  की हत्या की साजिश रची। इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा पुलिस ने मात्र 13 दिनों में कर दिया। थाना जानी पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए मां कविता बेटी सोनम और उनके प्रेमियों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।23 जून 2025 को जानी थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रहे 45 वर्षीय किसान सुभाष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।शुरुआत में यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के रूप में सामने आया लेकिन पुलिस की गहन जांच सर्विलांस और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।जांच में पता चला कि सुभाष की पत्नी कविता का गुलजार नाम के एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था। जबकि उनकी छोटी बेटी सोनम का विपिन नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। सुभाष इन दोनों रिश्तों में बाधा बन रहा था। जिसके चलते मां-बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने बताया सुभाष की हत्या की साजिश में उनकी पत्नी कविता बेटी सोनम कविता के प्रेमी गुलजार सोनम के प्रेमी विपिन और एक अन्य सहयोगी शामिल थे।सुभाष की बड़ी बेटी ने पहले एक दलित युवक से प्रेम विवाह किया था।जिसे सुभाष ने स्वीकार कर लिया था।लेकिन कविता और सोनम के अवैध संबंधों को वह बर्दाश्त नहीं कर रहे थे। इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई।पुलिस ने बताया कि 23 जून की रात सुभाष को खेत से घर लौटते समय सुनियोजित तरीके से गोली मारी गई। हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। जानी थाना पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।जिन्हें 6 जुलाई को हिरासत में लिया गया।एसपी सिटी  ने कहा यह एक जघन्य अपराध है जिसमें पारिवारिक रिश्तों को तार-तार कर दिया गया। आरोपियों ने सुभाष को अपनी प्रेम कहानियों में विलेन मानकर उसकी हत्या कर दी। हमने वैज्ञानिक तरीकों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इस मामले का खुलासा किया। सभी आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं और उनसे गहन पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं