डीएम ने वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत ' वृक्ष बारात जनजागरूकता रैली ' का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
सुल्तानपुर वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज से वृक्ष बारात का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने हाथों में पौधे, पोस्टर और बैनर लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने किया ।
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी अमित सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में छात्रों का यह उत्साही समूह पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ "हरियाली है जीवन की डोर, एक वृक्ष–सौ सुख जैसे नारों के साथ शहर की सड़कों पर निकला। हाथों में सजे हुए पीले कपड़ों में बंधे पौधे और पर्यावरण चेतना से भरे चेहरों ने सभी राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। वृक्ष बारात का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और पौधारोपण को एक जन आंदोलन का रूप देना रहा। छात्रों ने सार्वजनिक स्थानों, दुकानों और आम नागरिकों को वृक्षारोपण के लाभ समझाते हुए प्रेरित किया कि वे भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया: "हम सब एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और अपने परिवार, मित्रों व पड़ोसियों को भी पौधारोपण हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि धरती को हरा-भरा और जीवन योग्य बनाए रखा जा सके। प्रभागीय वन अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि छात्रों की यह भागीदारी दर्शाती है कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज का सामूहिक दायित्व है। वृक्ष बारात को एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए कहा कि आज के युवा यदि पर्यावरण के लिए संकल्पित हो जाएं तो आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य मिल सकता है। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पौधा एक नई उम्मीद, एक नया जीवन है। यदि हर विद्यार्थी एक पौधा रोपकर उसकी देखभाल करे, तो विद्यालय परिसर ही नहीं, पूरा समाज हरा-भरा बन सकता है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के रोपण के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ,शिक्षकों और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। यह वृक्ष बारात केवल एक जागरूकता रैली नहीं थी, बल्कि एक हरित क्रांति की शुरुआत थी – एक संदेश कि हम सब मिलकर अपनी धरती को बचा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं