ब्रेकिंग न्यूज

बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले छांगुर बाबा गिरफ्तार


लखनऊ UP ATS ने बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गैंग के सरगना को पकड़ा है इस गिरोह के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को UP ATS ने शनिवार को बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया उस पर धन विदेश में नौकरी और व्यवसाय कराने का लालच देकर सैकड़ों लोगों के धर्मांतरण का आरोप हैजमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा थाआजमगढ़ में उसके सहयोगियों और रिश्तेदारों के खिलाफ केस भी दर्ज हैंधर्मांतरण के इस नेटवर्क का सरगना छांगुर बाबा ग्राम रेहरा माफी, थाना गैंडास, बलरामपुर का रहने वाला है UP ATS ने उसे पकड़ने के लिए शुक्रवार रात को अभियान चलाया था उसके खिलाफ कई संदिग्धों को पनाह देने और विदेशी फंडिंग से एक साल में करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाने भी शिकायत थीछांगुर बाबा गैंग के सदस्य करीब 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं गैंग के सदस्य ने अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए थे जिनमें सौ करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन पकड़ा गया हैजमालुददीन उर्फ छांगुर बलरामपुर में 3-4  साल से रह रहा थाछांगुर बाबा ने शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक पुस्तक भी छपवा रखी है जिसकी मदद से ये लोग इस्लाम का प्रचार-प्रसार करते हैंआरोपी प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराते थेहिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर लाखों रुपये दिए जाते थेब्राह्मण, सरदार और क्षत्रिय की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लड़की को 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपये का झांसा देकर अपने जाल में फांसतेUP ATS चीफ अमिताभ यश ने बताया कि इस मामले में युवतियों को जाल में फंसाकर गिरोह के एजेंट के द्वारा उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है इन एजेंट को अलग-अलग जाति की हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने पर अलग-अलग रकम मिलती है इस गैंग ने नाबालिक लड़कियों का भी धर्मांतरण कराया हैUP ATS की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया था दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं