ब्रेकिंग न्यूज

आज शाम 6 बजे थम जाएगा पहले चरण के प्रचार

 


लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज 17 अप्रैल 2024 शाम 6 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा। मतदान से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर रोक लग जायेगी।देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सुबह छह बजे से मतदान शुरु हो जाएगा. पहले चरण की 102 सीटों में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटें हैं।जहां वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके साथ ही राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, असम की 4, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं