ब्रेकिंग न्यूज

सपा प्रत्याशी ने कहा मेनका गांधी से नहीं है लड़ाई, हमारी लड़ाई और गठबंधन की लड़ाई भाजपा से


सुलतानपुर काफी उठापटक के बाद टिकट पाने के तीसरे दिन पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद सुल्तानपुर पहुंचे। जहां उनके काफिले में नाबालिग बच्चे प्रचार करते दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मेनका गांधी से हमारी टक्कर नहीं है। हमारी लड़ाई और गठबंधन की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है। पूर्व मंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते सुल्तानपुर के कूरेभार पहुंचे। जहां पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, महामंत्री सलाहुद्दीन समेत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस बीच गठबंधन प्रत्याशी के रूप में राम भुआल निषाद के काफिले में कांग्रेस व आप का झंडा तो दिखाई दिया लेकिन प्रत्याशी के स्वागत में इन दलों के नेता नदारद रहे।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद पहले ही बयान में वे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने मेनका गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि यहां की जनता के बीच में रहने वाला व्यक्ति सांसद हो ऐसा लोग मूड बना चुके हैं। ऐसे लोगों को लोग सांसद नहीं बनाएंगे जिनको जीतने के बाद खोजना पड़ता हो। पूर्व मंत्री यही पर भूल गए कि पूरे देश में सांसद मेनका गांधी ही एक ऐसी सांसद हैं जो हर महीने अपने क्षेत्र का दौरा कर आवास से लेकर ग्रामीण अंचल में जाकर लोगों की फरियाद सुनती हैं। वही पूर्व मंत्री ने एक दिन पूर्व अपने पुतला फूंके जाने के सवाल पर बोले की कोई विरोध नहीं है सब लोग साथ में हैं। ये भाजपा की साजिश है।पूर्व प्रत्याशी भीम निषाद साथ में हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी में रहना है तो साथ रहेंगे ही।  सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद की काफिले की गाड़ियों में न सिर्फ समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था, बल्कि गाड़ियों में हूटर और सायरन भी लोग बजाते नजर आए। यही नहीं छोटे नाबालिग बच्चे भी हाथ में आप-कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का झंडा लिए प्रचार करते दिखे। बता दें कि अंबेडकर जयंती के मौके पर सपा ने भीम निषाद का टिकट काटकर राम भुआल निषाद को टिकट दिया है। उनका मुकाबला भाजपा की मेनका गांधी और बसपा के उदराम वर्मा से है। इस मौके पर प्रधान राजनरायण यादव, शिवबहादुर यादव जिला कार्यकारणी सदस्य, बृजेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष युवजनसभा, सुल्तानपुर विधानसभा अध्यक्ष सैफी, श्यामलाल निषाद, देवतादीन निषाद, आनंद निषाद, अशोक यादव, ज्ञानप्रकाश यादव, रामउजागिर यादव, शेरू यादव, व तमाम समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं