ब्रेकिंग न्यूज

CM योगी ने सभी दलों के विधायकों को अयोध्या दर्शन कराने का प्रस्ताव रखा

 


22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया था। अब विधानसभा सत्र को लेकर के हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने सभी दलों के विधायकों को अयोध्या दर्शन कराने का प्रस्ताव रखा। जिस पर लगभग सभी दलों के राजनीतिक प्रतिनिधियों ने एक साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की बात पर सहमति जताई।उत्तर प्रदेश में बजट सत्र की शुरुआत के पहले सभी हुई सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने यूपी विधानसभा के नेता सदन और मुख्यमंत्री ने सभी दलों के विधायकों को अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के सामने सभी विधायकों को एक साथ अयोध्या ले जाकर दर्शन कराने का प्रस्ताव रखा।

इस प्रस्ताव को सुनने के बाद अधिकांश दलों के प्रतिनिधियों ने इस बात को सहर्ष स्वीकार किया और राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ दर्शन करने को तैयार हो गए।पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह ने भी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर उनके नेतृत्व में सभी विधायकों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का प्रस्ताव रखा था। यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा।इस दौरान 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार 2.0 का तीसरा बजट पेश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं