ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर PRD जवान को गोली मारने वाले हमलावर गिरफ्तार, दो अवैध पिस्टल बरामद


सुलतानपुर  में पीआरडी जवान पर गोलियां दागने के मामले में परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन कर दबाव बनाने के बाद कुड़वार ने आज मुख्य आरोपी 2 सगे भाइयों समेत 3 को गिरफ्तार किया है। हमलावर सगे भाइयों के पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल की गई 2 पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। मामले में 3 दिन पूर्व 2 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। 
 मामला कुड़वार  के सरकौड़ा में रविवार की रात पंडित का पुरवा गांव निवासी पीआरडी जवान रणजीत तिवारी पर गोलियों से हमला बोला गया था। जवान का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। इस मामले में जवान की मां तारावती की तहरीर पर गांव के दो सगे भाइयों परिक्रमा व जितेंद्र समेत अज्ञात पर जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बुधवार को परिक्रमा व जितेंद्र के पिता नंदलाल और परिक्रमा के पुत्र पंकज प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बुधवार को परिवार वालों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया। तब कहीं जाकर 48 घंटे बाद आज पुलिस ने परिक्रमा प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति पुत्रगण नन्दलाल निवासी पंडित का पुरवा मजरे सरकौड़ा थाना कुड़वार व अंश कुमार (19) पुत्र अशोक निवासी उतुरी थाना कोतवाली देहात जुड़ैयापुर मोड़ थाना कुड़वार के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने परिक्रमा और जितेंद्र के पास से एक-एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। 1. परिक्रमा प्रजापति 2. जितेन्द्र पुत्रगण नन्दलाल  को नाजायज असहले के साथ  व  प्रकाश में आये अभि0 3. अंश कुमार पुत्र अशोक (19) निवासी ग्राम उतुरी थाना कोतवाली देहात के विरूद्ध धारा 307/504/506/34/120 बी0 भा0द0वि0 को जुड़ैयापुर मोड़ थाना कुड़वार  से करीब 09.35 बजे  गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त गण 1. परिक्रमा प्रजापति 2. जितेन्द्र पुत्रगण नन्दलाल  के विरूद्ध  क्रमशः मु0अ0सं0 028/24 व मु0अ0सं0 029/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  अलग से पंजीकृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं