छह साल के मासूम की छटवें दिन तालाब में मिली डेडबॉडी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
सुलतानपुर जिले में छह साल के मासूम का शव घर के पीछे तालाब में छटवें दिन मिला है। बच्चे की लाश मिलने से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही परिवार में कोहराम मचा है। उसका बांया पंजा गायब है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दिया है। घटना लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मदनपुर पनियार छंगेपुर गांव की है।छंगेपुर गांव निवासी ओमप्रकाश का 6 वर्षीय पुत्र रणवीर छह दिन पूर्व (12फरवरी) घर से एकाएक ग़ायब हो गया।
परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया जब कुछ पता नहीं चला तो कोतवाली लंभुआ में शिकायत किया। जहां 13 फरवरी को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था। रविवार को पीड़ित के घर के पीछे तालाब से दुर्गन्ध उठी तो लोगों ने वहां जाकर देखा तो बच्चे का शव तालाब में पड़ा था। उसका बांया पंचा गायब था। शव देखते ही परिवार में रोना पिटना मचा गया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम में भेजा। क्षेत्राधिकार लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया बॉडी पोस्टमार्टम में भेजी गई है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वही परिवार ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक रणवीर के पिता परदेस में रहकर मजदूरी करते थे। डेढ़ महीने पहले ही वे घर आए हुए थे। मृतक दो भाई एक बहन है। वो गांव के धर्मा देवी वासुदेव शुक्ला जूनियर हाई स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था।
कोई टिप्पणी नहीं