ब्रेकिंग न्यूज

निःशुल्क रसोई में मिला घर जैसा खाना, सैकड़ों जरूरतमंदों ने किया भोजन


सुलतानपुर गरीब बेसहारा व जरूरतमन्दों को भरपेट भोजन के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने नई पहल की शुरुआत को एक वर्ष हो  गए।कड़ाके की ठंड हो या उमस भरी गर्मी तथा भीषण बरसात हो संगठन सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने निःशुल्क रसोई का नाम देकर मरीजो तीमारदारों एव यात्रीयों को भोजन की व्यवस्था करने का संकल्प दृढ़ है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई आर्थिक तंगी व शुद्ध गुणवत्ता युक्त भोजन की संकट से जूझ रहे लोगो का पेट भरने के लिए बरदान साबित हो रही है।हर गुरुवार को सैकड़ो जरूरतमन्दों की भूख मिटाने का प्रबंध लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर शाम स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सामने अध्यक्ष मेराज अहमद खान की अगुवाई में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष प्रताप सिंह ने  गरम ताजा भोजन की थाली लाभर्थियों को देकर मुफ़्त खाना बाटने की शुरुआत किया।उन्होंने कहा अन्न दान सबसे बड़ा दान है संस्था द्वारा किये जा रहे परोपकार के कार्य  में लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।उधर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने पर आर पी एफ के दरोगा सगीर खान मुफ़्त खाने की थाली वितरित किया राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान बताया कि जिला अस्पताल /महिला अस्पताल में 269 और  रेलवे स्टेशन 135  कुल 404 निःशुल्क भोजन थाली  वितरण की गई मेन्यू  में अरहर की दाल सब्जी रोटी चावल शामिल रहा।इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव,नफीसा  बानों, डॉ शादाब खान,मद्दन भाई,राशिद वर्दी टेलर,सुफियान खान,सुल्तान महमूद कैफ़ी आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं