ब्रेकिंग न्यूज

फिर बिगड़ेगा यूपी का मौसम

 


लखनऊ यूपी में मौसम एक बार फिर से बिगड़ने का पूर्वानुमान है। बुधवार को अचानक घना कोहरा पूरे प्रदेश में देखा गया। गुरुवार की सुबह भी हल्का कोहरा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में देखने के लिए मिला है। आज शुक्रवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जगह पर कोहरा देखने को मिला है। कह सकते हैं कि अभी एक-दो दिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने के लिए मिलेगा।18 फरवरी से मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है जिससे फिर से मौसम बिगड़ेगा। फिलहाल अभी 25 फरवरी तक मौसम इसी तरह मिला-जुला रहेगा। 25 फरवरी के बाद तापमान चढ़ेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।धूप और तेज होने लग जाएगी।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं