ब्रेकिंग न्यूज

30 से अधिक जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार


लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में मंगलवार से मौसम अचानक बदल गया। देर रात राजधानी के कई इलाकों में हवा के साथ हल्की बरसात हुई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है।दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में इन बदलावों का कारण है। वहीं फरवरी माह में गर्मी जो बढ़ रही थी उससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत करीब 30 से अधिक जिलों में अगले दो दिन बरसात होने के आसार हैं।साथ ही करीब 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। कुछ इलाकों में वज्रपात ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है।वहीं अगर बहुत जरूरी कार्य न हो तो दो दिनों तक लंबी यात्रा करने से परहेज करें।

कोई टिप्पणी नहीं