ब्रेकिंग न्यूज

महिलाए संस्थान अथवा किसी भी कार्य स्थल पर हो रहे लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत समिति के समक्ष करें- सचिव


सुलतानपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं का कार्य स्थल पर यौन शोषण रोकथाम निवारण एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 के बारे में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक  सिन्हा ने कहा कि किसी भी संस्थान में या  फिर  कार्य स्थल पर चाहे वह घरेलू कर्मकार अथवा अन्य कर्मचारी हो यदि महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न शारीरिक अथवा मानसिक, शब्दों के द्वारा, या बिना शब्दों के द्वारा भी होता है तो वह नियमावली व कानून के अनुसार अपनी शिकायतें कार्यालय में बने समिति के समक्ष कर सकते हैं। जिससे उन्हें न्याय मिलने में कानून की मंशा सफल हो। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में मौजूद छात्र-छात्राओं तथा महिला व पुरुष शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपर जिला जज श्री सिन्हा ने कहा कि अधिनियम बनने के बाद से इसका क्रियान्वयन हो रहा है कि नहीं इसके लिए राष्ट्रीय विधिक  एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  ने जागरूकता अभियान चलाया है। विभिन्न धाराओं में बने महिलाओं से संबंधित इस कानून के बारे में सचिव ने कहां की यदि कार्य स्थल पर किसी महिला को अवांछनीय कटाक्ष किया जाता है तो भी वह उत्पीड़न की श्रेणी में आता है । जहां 10 से ज्यादा कर्मचारी है वहां कमेटी की अध्यक्ष सबसे वरिष्ठ महिला कर्मचारी होगी। कमेटी में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी होगी, जहां 10 से कम कर्मचारी हैं वहां के लिए जिलाधिकारी के यहां जो कमेटी बनी है वहां अपना आवेदन पीड़ित महिला दे सकती है। पैनल अधिवक्ता  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित पांडेय ने अपने संबोधन में मौजूद छात्र को बताया कि वह सरकार द्वारा संचालित संस्था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लाभ कार्यालय से आकर जरूर प्राप्त करें । उन्होंने अन्य कई कानून के बारे में हुआ डायल 112, 181, वन स्टाफ सेंटर, के बारे में बताया। कार्यक्रम को जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित उनके हितों के लिए कानून व योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आर.एस.यादव ने किया। इस अवसर पर पीएलवी सतीश पांडेय, अनुदेशक राम किशोर, डी.डी. मिश्रा, एम.पी. सिंह, सचिन नौटियाल, अनिल सिंह, आर0टी0 पाण्डेय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं