अयोध्या में शुरू हुआ सौर्य ऊर्जा प्लांट
लखनऊ अयोध्या में सौगातों का सिलसिला जारी है। भारत का तीसरा और यूपी का पहला सबसे बड़ा सोलर प्लांट अयोध्या में शुरू हुआ है।165 एकड़ क्षेत्रफल में फैला यह सोलर प्लांट अयोध्या की विद्युत जरूरत का लगभग 30% हिस्से की पूर्ति करेगा।साथ ही भविष्य में पूरी अयोध्या की विद्युत आपूर्ति इसी सोलर प्लांट के जरिए पूरी करने की तैयारी है।बिजली की निर्भरता को खत्म करने के लिए सरकार सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसके के लिए केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना की भी शुरुआत की है। सौर ऊर्जा एनर्जी स्रोत का एक ऐसा स्त्रोत है जो कभी समाप्त नहीं होने वाला है। अब भारत सरकार वैकल्पिक एनर्जी स्रोत के तौर पर इसी के उपयोग पर पूरा जोर दे रही है। भारत को विकसित देश बनाने के दौरान जो व्यापक एनर्जी क्षमता की जरूरत होगी वह इस तरह के सोलर प्लांट से कितनी पूरी हो सकती है।अयोध्या धाम से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर यह सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। 165 एकड़ भूमि पर पहले इस सोलर प्लांट को NTPC ने तैयार किया है। यूपी का यह पहला सबसे बड़ा प्लांट और भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्लांट है। यह 40 मेगावाट विद्युत का उत्पादन करेगा और इससे अयोध्या की विद्युत की 30% की जरूरत पूरी हो जाएगी। कोशिश यह है कि इस प्लांट की विद्युत उत्पादन क्षमता इतनी बढ़ाई जाए कि इससे अयोध्या की विद्युत की सभी जरूरत पूरी हो सके। अयोध्या से यह महज शुरुआत है लेकिन यह विकसित होते भारत की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने की दिशा में एक मील का पत्थर जरूर साबित होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं